मुख्यमंत्री ने पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का किया ऑनलाइन उद्घाटन

रांची। राज्य में स्वास्थ्य से संबंधित आधारभूत संरचनाओं को मजबूत, सुदृढ़ औऱ बेहतर बनाने की दिशा में सरकार लगातार आगे बढ़ रही है। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिले और इलाज के अभाव में किसी की मौत नहीं हो, यह हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने लातेहार जिले में नवनिर्मित आईसीयू वार्ड और पाइपलाइन आधारित ऑक्सीजन युक्त बेड का ऑनलाइन उद्घाटन करने के दौरान ये बातें कही।

उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग और बेहतर प्रबंधन के जरिए कोरोना की दूसरी लहर को तेजी से काबू करने में कामयाब हो रहे हैं। जीवन को सामान्य बनाने की दिशा में अब आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच तीसरे लहर की जो आशंका जताई जा रही है, उससे निपटने की भी तैयारी शुरू कर दी गई है।

चुनौतियों भरा था स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाना

मुख्यमंत्री ने कहा कि लातेहार जिले की भौगोलिक संरचना काफी जटिल है। इस जिले में कई दुर्गम इलाके हैं। इसके साथ लगभग 80 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती है। ऐसे में इस जिले के दूर-दराज और दुर्गम इलाकों में रिकॉर्ड समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराना किसी चुनौती से कम नहीं था। लेकिन, स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन ने अभूतपूर्व काम करते हुए यहां रिकॉर्ड समय में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाया है, जिसका फायदा यहां के लोगों को मिलेगा।

खनन कंपनियों का सहयोग सुनिश्चित करें

मुख्यमंत्री ने लातेहार के उपायुक्त से कहा कि जिले में जो कंपनियां खनन के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनका भी कोरोना से निपटने में सहयोग लें। उन्होंने कहा कि खनन व अन्य कंपनियों का सहयोगी और सहभागी बनाना सुनिश्चित करें, उनके सीएसआर फंड का इस्तेमाल स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में करें।

Leave a Reply