उत्तराखंड विधानसभा परिसर में प्रेम चन्द ने रोपे पारिजात के पौधे

देहरादून । विश्व पर्यावरण दिवस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चन्द अग्रवाल ने विधानसभा भवन परिसर में पारिजात के पौधे रोपित किए।  अग्रवाल ने कहा कि राज्य के प्रत्येक नागरिक को राज्य के समृद्ध वन क्षेत्र और अनमोल वन्य जीवन विरासत को संरक्षित एवं सुरक्षित रखना सुनिश्चित करना होगा। उन्होंने राज्य की नदियां और झीलों को स्वच्छ बनाने में सभी नागरिको से भागीदार बनने का आह्नव किया।

अग्रवाल ने विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए स्वयंसेवी संस्थाओं, पर्यावरण प्रेमियों, सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों सहित सभी प्रदेशवासियों से पौधे लगाने, उन्हें सुरक्षित रखने तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले पदार्थों के उपयोग को रोकने की दिशा में जनचेतना जाग्रत करने तथा सहयोग करने की अपील भी की।

इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, विधानसभा के प्रभारी सचिव मुकेश सिंघल, वरिष्ठ निजी सचिव अजय अग्रवाल, व्यवस्था अधिकारी दीप चंद, शोध अधिकारी प्रमोद पांडे, सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुणवंत, मुकेश हटवाल, विजय राणा, विशाल शर्मा, चंद्रेश गौड़, राकेश चंद सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply