नयी दिल्ली। हैदराबाद की फर्म बॉयलोजिकल-ई से 30 करोड़ कोविड वैक्सीन डोज की खरीद करेगा केंद्र सरकार। सौदे के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय फर्म को 1,500 करोड़ रुपये का अग्रिम भुगतान करेगा तथा अगस्त-दिसंबर 2021 से निमार्ता द्वारा वैक्सीन निर्माण और भंडार किया जाएगा।
फिलहाल बायोलॉजिकल-ई की वैक्सीन के तृतीय चरण का क्लीनिकल परीक्षण चल रहा है। बयान में कहा गया है कि बायोलॉजिकल-ई द्वारा विकसित किया जा रहा वैक्सीन एक आरबीडी प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है और इसके अगले कुछ महीनों में उपलब्ध होने की संभावना है।
बयान के मुताबिक राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह ने मेसर्स बायोलॉजिकल-ई के प्रस्ताव की जांच की और उसके अध्ययन के बाद अनुमोदन के लिए सिफारिश की गयी। बयान में कहा गया है कि मैसर्स बायोलॉजिकल-ई के साथ यह सौदा केंद्र सरकार की उस व्यापक पहल का हिस्सा है, जो स्वदेशी वैक्सीन निमार्ताओं को अनुसंधान एवं विकास के लिए वित्तीय सहायता के जरिए प्रोत्साहित करना है।
Sahi disha me uthaya gaya sahi kadam.