नयी दिल्ली।आईसीसी के आठ साल के अगले फ्यूचर टूर्स कार्यक्रम (एफटीपी) में टी-20 विश्व कप हर दो साल में होगा जबकि 50 ओवरों के विश्व कप में 2027 से 14 टीमें भाग लेंगी। आईसीसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
वहीं 2023 से 2031 तक आठ साल के चक्र में अब आठ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट होंगे जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी की वापसी होगी। आईसीसी की मंगलवार को आयोजित कार्यकारी बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया है।
आईसीसी बैठक में लिए गए फैसले के अनुसार 2027 और 2031 में खेले जाने वाले वनडे विश्व कप में 54 मैच होंगे, जिसमें आईसीसी 2003 में इस्तेमाल किए गए सुपर सिक्स प्रारूप का पालन करेगा। इसके तहत 14 टीमों को दो समूहों में बांटा जाएगा, जिसमें प्रत्येक समूह से शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स में जगह बनाएंगी।
इसके बाद चार सर्वश्रेष्ठ टीमें सेमीफाइनल और उसके बाद फाइनल के लिए आगे बढ़ेंगी। आईसीसी ने यह भी पुष्टि की है कि 2025, 2027, 2029 और 2031 में भी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी की जाएगी।
वहीं टी-20 विश्व कप में 20 टीमें चार समूहों में विभाजित होंगी, जिसमें प्रत्येक समूह की शीर्ष दो टीमें अगले चरण यानी सुपर आठ में आगे बढ़ेंगी, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा। आईसीसी एफटीपी में क्रमश: 2024, 2026, 2028 और 2030 में चार टी-20 विश्व कप आयोजित करेगा। इसमें चैंपियंस ट्रॉफी भी शामिल है, जो आठ साल बाद वापसी करेगी। 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रारूप के मुताबिक आठ टीमें दो समूहों में विभाजित होंगी। इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल होगा।