बीजिंग। चीन अब सभी जोड़ों को तीसरा बच्चा पैदा करने की अनुमति देगा। चीन ने सोमवार को परिवार नियोजन नीति में ढील देते हुए तीन संतान चाहने वाले दम्पतियों को प्रोत्साहित करने का फैसला किया है।
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति ने पोलित ब्यूरो की एक बैठक में इस नीति को मंजूरी दी।चीन ने 2016 में दशकों पुरानी एक संतान नीति को बदलते हुए दो संतानें पैदा करने की नीति को मंजूरी प्रदान की थी लेकिन यह नीति जन्म दर बढ़ना बरकरार रखने में विफल रही है।
#BREAKING China relaxes family planning rules to allow three children per couple: state media pic.twitter.com/UeA3xSAjCR
— AFP News Agency (@AFP) May 31, 2021
सरकारी मीडिया के अनुसार सरकार की नयी जनसंख्या नीति के तहत जन्म दर बढ़ाने के उपाय किये जायेंगे जिससे देश की जनसंख्या में बढ़ोतरी होगी। इससे देश में बुजुर्ग जनसंख्या को पेश आ रहीं दिक्क्तों से निपटने और मानव संसाधन के बेहतर उपयोग की देश की रणनीति को सफल बनाया जा सकेगा।
इस महीने की शुरुआत में जनगणना के जारी आंकड़ों के बाद जनसंख्या नीति में बदलाव की संभावना व्यक्त की जा रही थी। जनगणना के आंकड़ों के अनुसार पिछले वर्ष देश में एक करोड़ 20 लाख बच्चे पैदा हुए, जो 2016 के एक करोड़ 80 लाख से काफी कम हैं। पिछले वर्ष जन्मे शिशुओं की संख्या 1960 के बाद से सबसे कम है।
2016 में दो बच्चे पैदा की दी गई थी अनुमति
चीन धीरे-धीरे अपनी कठोर बर्थ पॉलिसी में सुधार कर रहा है, जिसने अधिकांश परिवारों को कई वर्षों तक केवल एक ही बच्चे तक सीमित कर दिया। 2016 में दो बच्चे पैदा की अनुमति दी गई। हालांकि, इससे घटती जन्म दर पर कोई फर्क नहीं पड़ा और चीन को रिलेक्शेसन लिमिट को बढ़ाना पड़ा है।
यह भी पढ़ें