कोरोना काल में चुनावी रणनीति बना रही भाजपा: अखिलेश

लखनऊ: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर कोरोना काल में चुनावी रणनीति बनाने का आरोप लगाया।यादव ने कहा कि लोकतंत्र में निर्लज्जता का ऐसा भद्दा प्रदर्शन और कहीं देखने को नहीं मिलेगा। कोरोना और फंगस संक्रमण को  काबू करने में विफल रहने के बावजूद उत्तर प्रदेश में भाजपा नेतृत्व प्रधानमंत्री के साथ चुनावों की रणनीति बनाने में सिर खपा रहा है।

उन्होंने कहा,  कोरोना  और फंगस से ग्रामीण क्षेत्रों में हालात बद से बदतर हैं , आवश्यक जीवनरक्षक दवाओं और इंजेक्शन के अभाव में मरीज तड़प रहे हैं। मुख्यमंत्री बड़े-बड़े दावे करते घूम रहे हैं, घर में लगी आग उन्हें दिखाई नहीं पड़ रही है।

इस आपदाकाल में गरीब, मजदूर और छोटे व्यापारी ठेली पटरी वाले सबसे ज्यादा त्रस्त हैं। रोज कमाने वालों की हालत बिगड़ती जा रही है। जीवन के साथ जीविका का राग अलापने वाली भाजपा सरकार जीवन और जीविका दोनों के साथ खिलवाड़ कर रही है। मुख्यमंत्री आश्वासन भर दे रहे है। जमीनी हकीकत यह है कि फाइलो में ही राहत बंट रही है। भाजपा को बस स्वार्थी राजनीति और झूठे प्रचार से मतलब है। जनता की जिंदगी से ज्यादा उसे सत्ता की चिंता है।

Leave a Reply