चम्पावत। CM तीरथ रावत ने कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण करते हुए जनपद में कोरोना संक्रमितों की
जानकारी ली साथ ही होम आईसोलेट मरीजों को मिल रही सुविधाओं का ब्यौरा तलब किया।
डीएम विनीत तोमर ने बताया कि वर्तमान में होम आईशोलेशन में रह रहे मरीजों को दवाई आदि मुहैय्या
कराई गयी है। समय समय पर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है। कंटेनमेंट जोन में सेंपलिंग लगातार
की जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह जुटा है। एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि
मिशन हौंसला के तहत थाना और कोतवाली क्षेत्र के गरीब व निराश्रित असहाय मजदूर तबके के लोगों को
खाद्यान्न किट दिए जा रहे है।
उन्होंने बताया कि मरीजों को दवाई आक्सीजन मुहय्या कराने में मदद करने के साथ ही कोविड मृतकों के अंतिम संस्कार में राजस्व और एनडीआरएफ के साथ पीडित परिजनों की मदद की जा रही है। इस दौरान सीएम ने होम आईशोलेशन में रह रहे दो मरीजों से मोबाइल पर बात करते हुए उनके स्वास्थ्य लाभ की कामना की और मिल रही सुविधाओं के बारे में पूछा। इस मौके पर प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय, भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक पाठक आदि मौजूद रहे।