नयी दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,5,299 नए मामले सामने आए हैं जबकि 4194 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 29 लाख 23 हजार 400 एक्टिव केस हैं ।
जबकि 2 करोड़ 30 लाख 70 हजार 365 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।देश में अब तक कोरोना से 2 लाख 95 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में भी कोरोना से काफी राहत मिलती दिख रही है।
देश के लगभग सभी राज्यों में लॉकडाउन और कड़ी पाबंदियां के कारण संक्रमण के नए मामलों में कमी देखी गई है। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में लॉकडाउन लगने के बाद केस तेजी से कम हुए। महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, बिहार, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के मामलों में कमी आई है और पॉजिटिविटी रेट भी कम हुई है। वहीं शुक्रवार को देश भर में 14.58 लाख डोज लगाई गई। अब तक 15.05 करोड़ लोगों को पहली डोज और 4.28 करोड़ से ज्यादा लोगों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।