ताउते का उत्तराखंड में असर , बादल फटा, तीन लोग लापता

देहरादून। ताउते का असर उत्तराखंड में भी देखने को मिल रहा है। ताउते के मद्देनजर  उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके तहत पूरे राज्य में लगातार बारिस और बादल फट रहें हैं। राज्य में बादल फटने से तबाही का मंजर है। कई रास्ते बंद हो गए हैं।

देहरादून जिले के चकराता तहसील में बादल फटने से चार लोगों की हताहत होने की खबर है। मावेशियां भी हताहत हुए हैं।  विजनाड में मलवा आने से 3 लोग लापता हो गए हैं जिसमे बच्चे शामिल हैं।

बिजनाड खड्ड में गुरुवार की की सुबह लगभग 8:30 बजे बादल फटने से तेज वर्षा हुई। जिससे पानी व मलबे की चपेट में आकर तीन लोग बह गए। बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। वहीं 2 बच्चियों समेत 3 लोग अभी लापता हैं जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेस्क्यू जारी है।

1 Comment
  1. Amarnath Singh says

    अति गंभीर

Leave a Reply