टूलकिट विवादः कुंभ और हिंदुत्व को बदनाम करने वालों को जनता माफ नहीं करेगीःबाबा रामदेव

नयी दिल्ली। कांग्रेस द्वारा उठा गये टूलकिट विवाद अब जोर पकड़ रहा है। टूलकिट विवाद पर योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। रामदेव ने कहा की  हिंदू धर्म और कुंभ मेला को बदनाम करने की साजिश हो रही है। कुंभ मेला और हिंदुत्व को बदनाम करने वालों को देश की जनता कभी  माफ नहीं करेगी। बाबा रामदेव ने आगे कहा कि आप बहुत घिनौनी हरकत कर रहे हैं।

स्वामी रामदेव ने कहा , कुंभ मेला और हिंदुत्व को टूलकिट के जरिए बदनाम करना दरअसल सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक साजिश है।  यह अपराध है, मैं देशवासियों से अपील करता हूं कि इस तरह की राजनीति जो लोग कर रहे हैं, वह उनका साथ न दे। योगगुरु ने कहा, ‘इस तरह का कृत्य करने वाले अपनी राजनीति करें, लेकिन इसके जरिए हिंदू धर्म को बदनाम न करें। यह देश ऐसी हरकत के लिए उनको कभी माफ नहीं करेगा। देश के लोगों को ऐसी सनातन विरोधी और भारत विरोधी ताकतों का मिलकर बहिष्कार और  विरोध करना चाहिए।

Leave a Reply