आपदा प्रबंधन ने जारी किया अलर्ट, 19 -20 मई को भयंकर बारिश की संभावना

देहरादून। उत्तराखंड में आगामी 19 एवं 20 मई को भयंकर बारिश,ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से प्रदेश के सभी जिलाधिकारियों को अलर्ट जारी किए गए हैं।

प्रभारी अधिशासी निदेशक राहुल जुगरान द्वारा जारी आदेश में आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सजग रहने को कहा गया है।

यह भी पढ़े-आपदा कार्यों में कोताही बर्दाश्त नहीं : डा.धन सिंह रावत

साथ ही आदेश में यह भी कहा गया है कि समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ,ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारी अपने क्षेत्रों में रहें। आदेश के मुताबिक इस अवधि में कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अपना मोबाइल फोन बंद नहीं करें। इसके अलावा जनपदों में तैनात अधिकारी भी अलर्ट रहें और आपदा से जुड़ी हर तरह की सूचनाएं सचिवालय स्थित राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को दें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

यह भी पढ़े-भगवान शिव के 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ का खुला कपाट

Leave a Reply