अब नक्सलियों को शिकार बना रहा कोरोना, 10 मरे, संक्रमण की चपेट में कई

दंतेवाड़ा: देश के हर कोने में कोरोना का कहर है कोई भी राज्य नहीं जहां कोरोना ना हो। अजंगलों में रह रहे नक्सलियों को कोरोना अपना शिकार बना रहा है। संक्रमण के चलते लगातार नक्सलियों की मौतें हो रही हैं। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के चपेट में आने से करीब 10 नक्सलियों की मौत हो चुकी है।नक्सलियों के कैंप से पुलिस  को  एक चिट्ठी बरामद की और इस बारे में खुलासा किया। बस्तर के जंगलों में  100 के करीब नक्सली संक्रमित हैं।

जानकारी मिली है कि नक्सलियों के वरिष्ठ नेता और सेंट्रल रीजनल कंपनी के नक्सली भी संक्रमण से गुजर रहे हैं। वह सुकमा, बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले में दवा और कोविड टीके की तलाश में हैं।बस्तर रेंज के आईजी पी सुंदरराज ने हस्तलिखित पत्र को शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि कॉमरेड वीएम ने लिखा है कि प्रिय, कामरेड दीदी। यह पत्र मंगलवार को सुरक्षाबलों को गंगलुर इलाके में नक्सलियों कैंप में छापेमारी के दौरान मिला है, जो कि बीजापुर क्षेत्र में आता है। पत्र के अनुसार जंगल में नक्सली भी कोरोना से संक्रमित हैं व खाने एवं दवाओं के अभाव में मर रहे हैं।

Leave a Reply