आपदा प्रभावित इलाके का CM तीरथ ने लिया जायजा

देहरादून। अंतर्गत देवप्रयाग में मंगलवार रात अतिवृष्टि से हुई क्षति का मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मौके पर पहुंच कार जायजा लिया और प्रभावितों का हालचाल जाना। देहरादून में रेलवे स्टेशन पर आक्सीजन टैंकरों को राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रवाना करने के बाद अपने अन्य कार्यक्रम स्थगित करते हुए  तीरथ लगभग 11 बजे पूर्वाह्न आपदा प्रभावित क्षेत्र जा पहुंचे।

उन्होंने देवप्रयाग में प्रस्तावित कोविड केयर सेंटर और नई तहसील का भी निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रभावित लोगों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित परिवारों को हरसम्भव सहायता दी जाएगी। उन्होंने जिलाधिकारी इवा आशीष को निर्देश दिये कि प्रभावितों को अनुमन्य सहायता राशि जल्द उपलब्ध कराई जाए। तीरथ के साथ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, आपदा प्रबंधन मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक विनोद कण्डारी और जिले के अधिकारी भी मौजूद थे।

 

Leave a Reply