लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना को कहर कुछ कम होती दिख रही है। प्रदेश में लॉकडाउन लगा है।
कोरोना के बिच शराब की दुकानों को खुल दिया गया है। निर्देशों के अनुसार सुबह 10
बजे से शाम 7 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी। यूपी के कुछ और जिलों में कल से शराब की
दुकानें खुल सकती हैं।
कोविड के मामलों में कमी आने के बाद यूपी कि सरकार ने ये निर्णय लिया है। ज्यादातर जिलों में सुबह 10
बजे से शाम 7 बजे तक शराब, बीयर की दुकानें खुलेंगी।
कई जगह पर कतारों में एक-दूसरे से सटकर खड़े दिखाई दे रहे लोगों के मन में एक ही धुन है कि जल्दी से
जल्दी उनके हाथों में शराब की बोतल आ जाये। इस धुन के लिए यह लोग भूल गए हैं कि यह दौर महामारी
का है और इससे बचाव करना उनकी जिम्मेदारी है। सरकार ने जहां लोगों से कम से कम 6 फिट की दूरी
बनाने के लिए कहा है, वहीं यह शराब के शौकीन लोग आधा फिट की दूरी का भी पालन करने को तैयार नही है।