बंगाल: 43 मंत्रियों ने ली शपथ, ममत ने की मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के साथ बैठक

कोलकाता । आज बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्रियों को शपथ दिलाई। राजभवन के थ्रोन हॉल में ममता बनर्जी की उपस्थिति में कुल 43 मंत्रियों को शपथ दिलाई। मंत्रिमंडल में आठ महिलाएं हैं। वहीं, कोविड-19 से संक्रमित होने के चलते तीन मंत्रियों अमित मित्रा, ब्रात्य बसु व रथीन घोष ने वर्चुअल तरीके से मंत्री पद की शपथ ली। 43 सदस्यीय नए मंत्रिमंडल में पूर्ववर्ती सरकार में मंत्री रहे कई पुराने चेहरे को इस बार भी मौका दिया गया है। वहीं मंत्रिमंडल में 18 नए चेहरे भी हैं, जिन्हें पहली बार मौका दिया गया है।ममता की नई सेना में 24 कैबिनेट मंत्री , 10 स्वतंत्र प्रभार और 6 राज्य मंत्री हैं।

बाहर से आने वाला को करानी होगी  जांच

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कैबिनेट के विस्तार के बाद मंत्रिमंडल के नए सदस्यों के साथ बैठक की। कैबिनेट की बैठक के बाद राज्य सचिवालय नवान्न में ममता ने कहा कि बाहर से बंगाल आने वाला कोई भी हो, स्पेशल फ्लाइट से आए या केंद्रीय टीम या कोई भी हो, सभी को आरटी-पीसीआर जांच कराना होगा। यदि पॉजिटिव पाए जाते हैं, तो क्वारंटिन में भेजेंगे।

 

Leave a Reply