महाराष्ट्र में 18 से 44 साल नागरिकों को मुफ्त लगेगा कोरोना टीका

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल तक की आयु वाले सभी नागरिकों को मुफ्त कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है। 1 मई से देश में कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है। इसके तहत 18 से 44 साल तक के लोगों का भी टीकाकरण किया जा सकेगा।

सीएम उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में बुधवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। सीएमओ महाराष्ट्र ने ट्वीट किया, ‘सीएम उद्धव ठाकरे की लीडरशिप में कैबिनेट ने आज तय किया है कि प्रदेश में 18 से 44 साल तक के लोगों को मुफ्त टीका लगेगा। राज्य में वैक्सीनेशन के प्रोग्राम के बारे में जल्दी ही विस्तार से जानकारी दी जाएगी।

Leave a Reply