नयी दिल्ली : देश में पिछले 24 घंटों में लगातार छठे दिन 3.23 लाख से अधिक नये मामले सामने आये हैं हालांकि राहत की बात यह रही कि लगातार तीसरे दिन भी दो लाख से अधिक मरीजों ने इस महामारी को मात दी है। इस बीच देश में मंगलवार सुबह तक14 करोड़ 52 लाख 71 हजार 186 लोगों को टीकाकरण किया जा चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,23,144 नये मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 76 लाख 36 हजार 307 हो गया। इस दौरान 2,51,827 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं।
देश में अब तक एक करोड़ 46 लाख 56 हजार 209 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी दौरान सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 28,82,204 हो गयी है वहीं 2771 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,97,894 हो गया है।
देश में रिकवरी दर घटकर 82.54 और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 16.34 प्रतिशत हो गयी है, जबकि मृत्युदर कम घटकर 1.12 फीसदी रह गयी है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले में 23,560 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 6,76,647 हो गई है। इस दौरान राज्य में 71736 और मरीजों के ठीक होने के बाद कोरोना को मात देने वालों की तादाद बढ़कर 36,01,796 हो गयी है जबकि 524 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 65,284 हो गया है। कर्नाटक में कोरोना के सक्रिय मामले 18,880 बढ़े हैं जिससे इनकी संख्या 2,81,061 हो गयी है।
राज्य में मृतकों का आंकड़ा 14,627 हो गया है तथा अब तक 10,73,257 मरीज स्वस्थ हुए हैं। केरल में इस दौरान सक्रिय मामले 13,919 बढ़कर 2,33,140 हो गये तथा 7943 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 11,89,267 हो गयी है जबकि 28 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 5138 हो गयी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के सक्रिय मामलों में 2234 की कमी आने से इनकी संख्या घटकर अब 92,358 रह गयी है।