देश मे कोरोना से बिगड़े हालात, देश के 4 बड़े शहरों में पहुंचा ऑक्सीजन

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार तीन लाख से ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं। ताजा

आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 3 लाख 49 हजार 691 मामले दर्ज किए हैं वहीं 2,767 लोगों की जान

गई है। देश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण लोगों की जानें जा रहीं हैं। 

वही भारतीय रेलवे ने बीते 24 घंटे में 10 कंटेनरों  से 150 टन द्रवीकृत मेडिकल ऑक्सीजन  को देश के 4 बड़े

शहरों में पहुंचाकर हजारों रोगियों को जीवनदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

सरकारी सूत्रों के अनुसार देश में ऑक्सीजन की कमी नहीं है लेकिन इसकी आपूर्ति को लेकर दिक्कत थी।

इसे देखते हुए 15 अप्रैल के बाद रेलवे की रो-रो सेवा और हाल में भारतीय वायुसेना के परिवहन विमानों से

द्रवीकृत मेडिकल ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की गई है।

रेलवे के सूत्रों ने बताया कि मेडिकल द्रवीकृत ऑक्सीजन क्रायोजेनिक और खतरनाक रसायन होता है और

इसका परिवहन अत्यधिक सावधानीपूर्वक करना पड़ता है। इस गैस के परिवहन करने के लिए बने टैंकर

40  किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की गति से नहीं चल पाते हैं क्योंकि गति को बढ़ाने या घटाने में बहुत झटका  नहीं लगना चाहिए अन्यथा कोई दुर्घटना होने की आशंका रहती है।

Leave a Reply