कोलकाता : बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच कोरोना के मामलों में बेतहासा वृद्धि और कलकत्ता हाई कोर्ट से फटकार के बाद चुनाव आयोग ने सभी तरह के रोड शो, जनसभा और बड़ी संख्या में लोगों को मौजूद कर प्रचार करने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दिया। यही नहीं, पहले से रोड शो व रैलियों के लिए दी गई अनुमित भी तत्काल प्रभाव से रद्द कर दी गई। इसके अलावा जरुरी अवस्था में सर्वाधिक 500 लोगों को लेकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सभा करने की छूट दी गई है।चुनाव आय़ोग ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह निर्देश गुरुवार की शाम सात बजे के बाद से ही लागू कर दिया गया।
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शुक्रवार को चार जिलों में होने वाली जनसभाओं को पहले ही रद्द कर दिया गया। जबकि आनन-फानन में मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने अपनी सभी रैलियां-रोड शो रद्द कर दिया। इस दिन मुख्यमंत्री ने वर्चुअल जनसभा की और पीएम मोदी औऱ केंद्र सरकार के साथ ही चुनाव आयोग की भी कड़ी आलोचना की। मालूम हो कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों और राजनीतिक हिंसा को देखते हुए पांचवें चरण से ही शाम सात बजे के बाद रोड शो, जनसभा व चुनाव प्रचार पर रोक लगा दिया था।