बंगाल: 24 घंटे में 12 हजार नए संक्रमित, 56 की मौत

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में  कोविड-19 की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 11,948 नए मामले सामने आए हैं। उत्तर 24 परगना (2372) और कोलकाता (2646)में ही कोरोना के कुल पांच हजार से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 56 लोगों की मौत भी हो चुकी है।हावड़ा, हुगली, नदिया और दक्षिण 24 परगना आदि जिलों में भी कमोवेश यही हालात हैं।

दूसरी ओर कोरोना से मुकाबका के लिए राज्य के मुख्य सचिव अलापन बंद्योपाध्याय की अगुवाई में छह सदस्यीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है। यही नहीं, पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारीकिए गए हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि 2020 में भी हमने कोरोना से जंग जीता था। इस बार  भीकोरोना से जंग जीत लेंगें। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर कोरोना की दवाइयों की अपूर्तिकरने में भी पक्षपात का आरोप लगाया। कहा कि केंद्र सरकार गुजरात को मुफ्त में 60 फीसदी तक कोरोनावैक्सीन दी गई है, जबकि बाकी राज्यों को 10-15 फीसदी ही मुफ्त में वैक्सीन दी गई है।

पीड़ितों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर

सरकारी एम्बुलेंस सेवा 033-4090-2929डाइरेक्ट टेलिमेडिसिन लाइन के लिए – 033-2357-6001कोलकाता नगर निगम के कंट्रोल रूप का नंबर- 033-2286-1212/1313एम्बुलेंस के लिए – 033-22197220/2241-1225व्हाट्सएप नंबर- 83359-88888

Leave a Reply