बंगाल में हिंसा के बीच छठे चरण में 43 सीटों पर मतदान जारी

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के रिकॉर्ड मामलों और छिटपुट हिंसा के बीच छठे चरण के लिए 43 सीटों पर गुरुवार की सुबह सात बजे से मतदान आरंभ हो चुका है। उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ व पूर्व वर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान हो रहा है। हालांकि मतदान शुरू होने के साथ ही उत्तर 24 परगना जिले में विभिन्न जगहों पर हिंसा हिंसा भी शुरू हो चुकी है।

सुबह-सुबह हाबरा विधानसभा केंद्र के कोईपुकु स्थित जमीदार गेट के पास झाड़ियों से एक युवक का खून से लथपथ शव बरामद हुआ। उसकी पहचान नहीं हो सकी है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। प्राथमिक पड़ताल के बाद पुलिस भी इसे हत्या मान रही है। उधर, चुनाव आय़ोग ने भी घटना का संज्ञान लेते हुए रिपोर्ट मांगी है।

दूसरी ओर खड़दह में दो बूथों पर तृणमूल द्वारा भाजपा के पोलिंग एजेंट से मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मंगलवार की रात नादिया जिले के नवदीप नगरपालिका के आठ नंबर वार्ड में भाजपा के युवा मोर्चा कार्यालय पर हमले की घटना हुई। भाजपा ने तृणमूल पर हमले का आरोप लगाया है।

वहीं, आमडांगा के साधनपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत रिहाना एक नंबर इलाके में रातभर बमबारी हुई। दमदम उत्तर के फतुल्लापुर मतदान केंद्र में भाजपा एजेंट को कथित तृणमूल द्वारा मारपीट कर भगा देने के बाद उम्मीदवार अर्चमा मजूमदार ने दोबारा उसे बैठाया। दमदम उत्तर के ही पद्मपुकुर इलाके में भाजपा के बैनर पोस्टर और फेस्टून को तृणमूल पर फाड़ने का आरोप है। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के आवास वाले क्षेत्र कांचरापाड़ा में तृणमूल नेता का सिर फोड़ देने का आरोप भाजपा पर लगा है।

Leave a Reply