कोलकाता : अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री 24 घंटे सोचते हैं कि देश के गरीबों का कल्याण हो। दीदी 24 घंटे सोचती हैं कि मेरा भतीजा कब मुख्यमंत्री बने। उन्होंने लोगों से पबछा कि बंगाल को कटमनी वाली सरकार चाहिए क्या? बंगाल को सिंडिकेट चलाने वाली सरकार चाहिए क्या? बंगाल को भतीजा कल्याण करने वाली सरकार चाहिए क्या? शाह ने आगे कहा कि दीदी नकली धर्मनिरपेक्षता में उलझी हुई हैं। हमने मतुआ और नामशूद्रों को नागरिकता देने का फैसला किया है। हम मतुआ नेताओं को 3000 रुपये मासिक पेंशन भी प्रदान करेंगे और ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर श्रीधाम ठाकुरनगर रेलवे स्टेशन कर दिया जाएगा।
शाह ने ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि अभी-अभी एक आडियो क्लिप बाहर आया है, जिसमें दीदी अपने लोगों को कहती है उत्तर बंगाल, कूचबिहार में मारे गए लोगों का अंतिम संस्कार मत करना, मैं आउंगी, उनको ट्रक में रखेंगे, उनको घुमाएंगे, वोट बटोरेंगे। अरे दीदी, शर्म करो , दीदी तो मृतक लोगों पर राजनीति करना चाहती हैं। जो मर गए हैं, उनका शोक मनाने के बजाय आप उनके नाम पर वोट बटोरना चाहती हैं।