नयी दिल्लीः दिल्ली में बड़ते महामारी को देखते हुए सरकार ने कोरोना रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत इंद्रप्रस्थ अपोलो तथा सर गंगाराम अस्पताल सहित 14 अस्पताल को पूर्ण रूप से कोविड-19 अस्पताल घोषित कर दिया है। इन अस्पतालों में अब सिर्फ कोरोना संक्रमित मरीजों का ही इलाज होगा।
दूसरी बीमारियों से पीड़ति मरीजों का इलाज अब इन अस्पतालों में नहीं हो सकेगा।इसके अलावा सरकार ने 115 निजी अस्पतालों को और अधिक बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने 101 निजी अस्पतालों को भी कोरोना का इलाज शुरू करने और अस्पताल की कुल क्षमता के 60 फीसद वार्ड बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, 19 निजी अस्पतालों को 80 फीसद तथा 82 को 60 फीसद आइसीयू बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने के लिए कहा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के मद्देनजर सोमवार को समीक्षा बैठक की थी।
इस बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन तथा प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव सहित तमाम आला अधिकारी शामिल हुए थे। बैठक के दौरान श्री केजरीवाल ने कोविड-19 से ग्रसित मरीजों के लिए अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया था। साथ ही 14 अस्पतालों को पूर्ण रूश से कोविड-19 अस्पताल घोषित करने का ऐलान किया था।
पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,491 नये मामले
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को बुलेटिन के अनुसार यहां पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 11,491 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,36,688 तक पहुंच गयी, जबकि 7,665 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 6,87,238 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से घट कर 93.28 फीसदी पर आ गयी। इस दौरान 72 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आँकड़ा 11,355 पर पहुंच गया। राष्ट्रीय राजधानी में मृत्यु दर महज 1.54 फीसदी रह गयी है।
मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है। यहां पिछले 24 घंटों के दौरान 92,397 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.14 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,23,717 है। इस बीच दिल्ली में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 6,175 पहुंच गयी है।