सल्ट में भाजपा विजयी होगी: त्रिवेंद्र सिंह, प्रदेश वासियों को दी हिंदू नवर्ष की शुभकामनाएं

देहरादूनः पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चैत्र नवरात्रि और हिंदू नवर्ष के  साथ ही बैसाखी पर्व के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी। डोईवाला के साथ ही प्रदेश भर से आने वाले लोगों से नियमित तौर पर मिलने, उनकी समस्याएं सुनने और उनके निराकरण के लिए मंगलवार को पूर्व सीएम ने नेहरू कालोनी में कार्यालय का शुभारंभ पूजा अर्चना और हवन के साथ किया। इस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री अब नियमित तौर पर जनता को उपलब्ध रहेंगे। इस मौके पर मीडिया के सवालों के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि पूर्व विधायक स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना बहुत ही व्यवहारिक और कार्यकुशल थे। सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए उनके कार्यकाल में करीब 98 घोषणाएं की थी।

जिसमें से करीब 80 घोषणाओं धरातल पर उतर चुकी हैं। शेष 18 घोषणाएं पर भी काम चल रहा है। सुरेंद्र सिंह जीना के काम और स्मृतियां लोगों के मन में बसी हैं। सल्ट के लोगों से कहना चाहूंगा कि यह कार्यकाल फिर से भाजपा को दें। जिससे स्वर्गीय सुरेंद्र सिंह जीना के अधूरे कार्यों को भाजपा पूरा कर सके।एक सवाल के जवाब में पूर्व सीएम ने कहा कि किसी भी चुनाव को चुनौती मानकर ही जीता जा सकता है। विपक्ष को कभी भी कमजोर नहीं माना जाना चाहिए। भाजपा का एक मजबूत तंत्र है। सल्ट की जनता ने भाजपा को पांच साल के लिए वोट दिया था। अभी वह कार्यकाल शेष है। मुझे भरोसा और विश्वास है कि सल्ट की जनता भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से उपचुनाव में पहले से ज्यादा वोट से विजयी बनाएगी।

कार्यकर्ताओं के लिये  कार्यालय संचालित कियाः पूर्व सीएम

पूर्व सीएम ने  कहा कि लगातार कार्यकर्ताओं और जनता से संवाद बना रहना चाहिए। पहले सरकारी कार्यालय था, फिर अपने घर से ही कार्यालय संचालित किया। अब जनसंपर्क बढ़ा तो लगा कि कोई उपयुक्त कार्यालय होना चाहिए। इसलिए यह कार्यालय खोला गया, जिससे जनता की सेवा कर सकूं।

 सरकार ने कोरोना संक्रमण  रोकने के लिए  अच्छा कार्य किया

 महाकुंभ में सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए काफी अच्छा कार्य किया है। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। कोरोना को लेकेर आम जनता में जो सतर्कता होनी चाहिए, उसमें कमी आई है। कोविड के प्रति व्यवहार को अपनाकर ही हम इससे लड़ सकते हैं। मेरा मानना है कि व्यापक टीकाकरण के बाद भी लोगों को ज्यादा सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। लापरवाही के कारण ही आज कोरोना संक्रमण की दर लगातार बढ़ रही है। यदि हम नहीं संभलते तो फिर लाकडाउन की स्थिति आ सकती है। अभी तक सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए जो कदम उठाए हैं वह ठीक हैं। यदि जरूरत पड़ती है तो और ज्यादा सख्ती भी करने से परहेज नहीं किया जाना चाहिए। क्योंकि यह मानव जीवन के लिए है। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि महाकुंभ का सबसे बड़ा स्नान बैसाखी पर्व पर होता है, यह स्नना भी व्यवस्थित ढंग से निबट जाएगा। इसके बाद से धीरे-धीरे सभी अखाडे वापस जाने लगते हैं, इसलिए अब सरकार के सामने कोविड के दृष्टिगत महाकुंभ को सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने में किसी तरह की बाधा नहीं होनी चाहिए।

Leave a Reply