रांचीः कोरोना को देखते हुए झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राज्य के सभी निजी अस्पतालों को 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करने का निर्देश दिया है। श्री गुप्ता ने संक्रमण के बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर वैसे सभी जिले जहां कोरोना के संक्रमित ज्यादा है उनके जिला उपायुक्तों से फोन पर बात कर स्थिति की जानकारी प्राप्त की और बेड की इंतजाम, दवाइयों की स्थिति समेत अन्य विषयों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
स्वास्थ्य मंत्री ने सोमवार को मंत्रालय कक्ष में राज्य के स्वास्थ्य सचिव के. के सोन से मिलकर एक महत्वपूर्ण बैठक की, जिसमे राज्य में वर्तमान स्थिति की समीक्षा की गई। श्री गुप्ता ने रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से फोन पर बात कर रेमडेसिविर दवा उपलब्ध कराने का आग्रह किया था, इसी कड़ी में आज 1500 रेमडेसिविर इंजेक्शन झारखंड को मिला है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बढ़ते मरीजों की स्थिति देखते हुए राज्य में चल रहे स्किल इंडिया सेंटर के रेसिडेंशियल केंद्रों को भी कोविड सेंटर के रूप में तैयार करने का निर्देश दिया है। इसको लेकर स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि स्थिति की समीक्षा कर उपलब्धता का आकलन करें ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें बेड के रूप में इस्तेमाल किया जा सके। मंत्री श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिया है कि सभी प्राइवेट अस्पताल को 50 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों के लिए आरक्षित करना सुनिश्चित करें।