- लापता बच्चों की खोज स्थानीय गोताखोरों की मदद से की जा रही है
- घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सीओ वह, थानाध्यक्ष
बगहा । गंडक नदी में स्नान करने गए 4 बच्चे डूब गए जिसमें दो को ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया गया । वहीं दो बच्चे अभी लापता है । घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बगहा एक अंचलाधिकारी उदयशंकर मिश्रा व थानाध्यक्ष आनंद कुमार मौके पर पहुंच गए हैं । जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 16 से 4 बच्चे स्नान करने के लिए गंडक नदी में गए थे । नहाने के क्रम में ही चारों बच्चे डूबने लगे । जिसमें से दो बच्चों को घाट पर मौजूद लोगों की मदद से निकाल लिया गया है । जबकि दो बच्चे लापता हैं । स्थानीय लोगों की मदद से जिन्हें निकाला गया है । उनका नाम सुरज कुमार और इमरान अंसारी है । जिनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में किया जा रहा है । वही लापता बच्चे अंशु कुमार ,अभिषेक कुमार की खोज की जा रही है । शास्त्रीनगर वार्ड नंबर 16 निवासी संतोष कुमार श्रीवास्तव के 15 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार वही उनका भांजा रामनगर निवासी अमित लाल श्रीवास्तव का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार है । अभिषेक अपने मामा के घर बगहा नगर परिषद के वार्ड नंबर 16 में संतोष लाल श्रीवास्तव के यहां आया हुआ था । दोनों बच्चों के नदी में लापता होने की सूचना मिलते ही संतोष श्रीवास्तव के घर में कोहराम मच गया । वहीं उनके घर आने वालों का तांता लग गया है । मौके पर पहुंचे सीओ उदयशंकर मिश्रा व बगहा थानाध्यक्ष आनंद कुमार के नेतृत्व में स्थानीय गोताखोरों की मदद से नदी में लापता हुए बच्चों की खोज की जा रही है । सीओ श्री मिश्रा ने बताया कि शव की खोजबीन के लिए तत्काल स्थानीय गोताखोरों की मदद ली जा रही है । वहीं जिला आपदा प्रबंधन को सूचित कर एसडीआरएफ की टीम की मांग की गई है । उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ की टीम जिला में नहीं होने के कारण आने में विलंब होगी । क्यों कि एसडीआरएफ की टीम को पटना से आनी है । सीओ ने बताया कि अगर शव की खोज कर ली जाती है तो मृतक के परिजनों को सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी ।