स्थानीय लोगों का हंगामा, भीड़ को हटाने के लिए पुलिस और केंद्रीय बल ने की लाठीचार्ज
चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को किया निलंबित
चुनाव में इस्तेमाल नहीं होगा जब्त हुआ ईवीएम और वीवीपैट मशीन
कोलकाता। असम में भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी से ईवीएम मशीन मिलने के बाद पूरे देश में हंगामा मच गया था। अब बंगाल में तीसरे चरण के मतदान से कुछ घंटा पहले हावड़ा जिले के उलबेड़िया उत्तर विधानसभा केंद्र में तृणमूल नेता गौतम घोष के घर से ईवीएम और वीवीपैट मशीन बरामद हुआ है। घटना के प्रकाश में आने के बाद चुनाव आयोग ने सेक्टर अधिकारी को निलंबित कर दिया है। उलबेड़िया उत्तर के भाजपा उम्मीदवार चीनर बेरा का आरोप है कि सोमवार की देर रात में ही सेक्टर ऑफिसर ने चुनाव से पहले देर रात को ही हावड़ा के उलूबेरिया उत्तर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तुलसीबेड़िया निवासी तृणमूल नेता गौतम घोष के घर ईवीएम और वीवीपैट मशीन पहुंचा दिया था। इसकी सूचना मिलने के बाद सैकड़ों स्थानीय लोगों ने गौतम घोष के घर को घेर लिया और हंगामा करने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे उलबेड़िया दो नंबर ब्लॉक के बीडीओ को भी लोगों ने घेर लिया। हालात बिगड़ता देख बड़ी संख्या में पुलिस और केंद्रीय बल के जवान मौके पर पहुंच गए। लाठी चार्ज कर वहां हंगामा कर रहे लोगों को हटा दिया और ईवीएम और वीवीपैड मशीन जब्त कर लिया। उधर, आरोपित सेक्टर अधिकारी बागनान निवासी तपन सरकारने अपनी गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उसे निलंबित कर दिया। उसके स्थान पर नए सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। साथ ही पूरे घटना की जांच कर रिपोर्ट आयोग को जमा करने का निर्देश दिया गया है। उक्त ईवीएम और वीवीपैट को चुनाव प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जा रहा है। गौरतलब है कि हावड़ा जिले की सात विधानसभा समेत तीन राज्यों की 31 विधानसभा सीटों पर इस दिन मतदान चल रहा है।