बंगाल में दूसरे चरण की वोटिंग जारी, पीएम ने की बढ़-चढ़कर मतदान की अपील

कोलकाता। कड़ी सुरक्षा के बीच बंगाल में दूसरे चरण का मतदान 30 विधानसभा क्षेत्रों में जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्ला भाषा में ट्वीट कर इन क्षेत्रों में लोगों को बढ़-चढ़कर वोटिंग की अपील की है। सुबह 7:00 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई है। राज्य भर के कुल 10620 मतदान केंद्रों पर वोटिंग हो रही है। सुरक्षा के लिए 697 कंपनी सेंट्रल फोर्स की तैनाती की गई है। सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम जहां से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उम्मीदवार हैं और उनके खिलाफ उन्हीं के कैबिनेट के पूर्व मंत्री तथा कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। सुबह सुबह शुभेन्दु ने जाकर अपना वोट भी डाल आये। संभावित हिंसा के मद्देनजर चुनाव आयोग ने पूरे क्षेत्र में धारा 144 लगाई है। इसके पहले 27 मार्च को पहले चरण की वोटिंग हुई थी और कुल 89 फ़ीसदी लोगों ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था।

Leave a Reply