नामांकन दाखिल करने को लेकर रणक्षेत्र बना बैरकपुर, भाजपा-तृणमूल में संघर्ष

खड़दह श्याम मंदिर में पत्नी के साथ पूजा करने के बाद तृणमूल उम्मीदवार राज ने किया नामांकन
कोलकाता। बैरकपुर विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार अभिनेता राज चक्रवर्ती ने नामांकन दाखिल किया। दोपहर में पत्नी शुभश्री चक्रवर्ती के साथ खड़दह के श्याम मंदिर में पूजा करने के बाद रोड शो करते हुए राज ने प्रशासनिक भवन में नामांकन दाखिल किया। हालांकि उनके एसडीपीओ कार्यालय में प्रवेश करने के साथ ही प्रशासनिक भवन के बाहर भाजपा और तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया। दोनों ओर से एक दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाए गए। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गई है। केंद्रीय बल भी समय-समय पर गश्त लगा रहे हैं। भाजपा और तृणमूल ने एक दूसरे पर कटाक्ष और हमला करने करने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद राज चक्रवर्ती ने कहा कि अभियन की दुनिया से निकल कर ममता दीदी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक की शुरूआत की। दीदी ने जब बैरकपुर से उम्मीदवार बनाया, तो खुशी होने के साथ ही बड़ी चुनौती भी लग रही थी। पर अब जैसे लग रहा है कि मैं बैरकपुर से चुनाव जीत चुका हूं।

Leave a Reply