देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को ने कैंट रोड स्थित आवास में मौल्यार ग्रुप द्वारा आयोजित होली कार्यक्रम में भाग लिया । इस मौके पर उन्होंने लोगों को भीड़ जुटाने से बचने की सलाह दी और कहा कि कोरोना संक्रमण का दूसरा हमला काफी घातक होगा। इस अवसर पर होल्यारों ने ढोल और वाद्य यंत्र के साथ उत्तराखंड में प्रचलित होली के गीतों के साथ शानदार नृत्य प्रस्तुत किया । इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रदेश वासियों को सुरक्षित होली खेलने और पानी से जितना हो सके बचने की सलाह दी। साथ ही साफ सफाई रखने, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क जरूर पहनने के लिए भी सभी को सावधान किया । उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों के अनुसार कोरोना संक्रमण का दूसरा हमला काफी घातक हो