सीएम तीरथ सिंह रावत ने मंत्रियों को दी अहम जिम्मेदारी

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने राज्य को सभी जिलों पर विशेष ध्यान देना शुरू कर दिया है। तीरथ सिंह रावत की नई सरकार रोज नए-नए फैसले ले रही है। अब सीएम तीरथ सिंह रावत ने होली से ठीक पहले अपने मंत्रियों को एक और अहम जिम्मेदारी दे दी है। विकास कार्यों की देखभाल के लिए सीएम तीरथ सिंह ने सभी 13 जिलों के प्रभारी मंत्री बना दिए हैं। सरकार के 11 मंत्रियों को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये सभी मंत्री जिलों में चल रही राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में अधिकारियों और जनता के बीच कोऑर्डिनेशन का काम करेंगे। विकास की रूपरेखा तय करने वाली जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति की बैठकें प्रभारी मंत्री लेते हैं। इसके बाद विकास योजनाएं तय होती हैं। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे और राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत पहले की तरह दो-दो जिलों के प्रभारी मंत्री होंगे। जबकि बाकी मंत्रियों को एक-एक जिला दिया गया है। सीएम की हरी झंडी के बाद  अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार की ओर से मंत्रियों के जिला प्रभार की नई सूची जारी की गई।

Leave a Reply