आखिरकार पाक ने ली मुंबई हमले की जिम्मेदारी

-पाकिस्तान की शीर्ष संघीय जांच एजेंसी ने 12 साल बाद स्वीकारा
-इस आतंकी हमले में 155 लोगों की मौत और 308 लोग घायल हुए थे

नई दिल्ली। आखिरकार पाकिस्तान की शीर्ष संघीय जांच एजेंसी ने 12 साल बाद स्वीकार किया है कि 2008 में हुए मुंबई हमले को उसके ही देश के 11 आतंकवादियों ने अंजाम दिया था। 26 नवम्बर से 29 नवम्बर तक चले इस आतंकी हमले में 155 लोगों की मौत हुई थी और 308 लोग घायल हुए थे। भारत ने मुंबई हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराने के लिए तमाम सबूतों के साथ अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आवाज उठाई लेकिन पाकिस्तान हमेशा इससे इनकार करता रहा। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तान के वांछित हाई प्रोफाइल आतंकवादियों की इस सूची को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि इसमें 2008 के मुंबई हमलों से जुड़े प्रमुख लोगों और मुख्य साजिशकर्ताओं को छोड़ दिया गया है। दरअसल, पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी ने अपने देश के 1210 मोस्ट वांटेड, हाई प्रोफाइल आतंकवादियों पर 880 पेज की एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें कई सनसनीखेज खुलासे किये गए हैं। इसी रिपोर्ट में 26/11 मुंबई हमले की साजिश रचने के बारे में जानकारी दी गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान के मुल्तान निवासी मुहम्मद अमजद खान ने 2008 के आतंकवादी हमले में इस्तेमाल की गई नाव ‘अल-फौज’ खरीदी थी। अमजद ने ही एक यामाहा मोटोआर नाव इंजन, लाइफ जैकेट, एआरजेड वाटर स्पोर्ट, कराची से इन्फ्लेटेबल बोट्स खरीदे, जो बाद में भारत के वित्तीय केंद्र पर हमलों में इस्तेमाल किए गए। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि बहावलपुर निवासी शाहिद गफूर नाव अल-हुसैनी के कप्तान थे और आतंकवादियों ने मुंबई तक पहुंचने के लिए नाव ‘अल-फौज’ का उपयोग किया था।
इस सूची में मुंबई आतंकवादी हमले में प्रयुक्त नौकाओं के 9 चालक दल के सदस्यों का भी उल्लेख है। रिपोर्ट में 9 चालक दल 12 साल बाद पाकिस्तान ने ली मुंबई हमले की जिम्मेदारीके सदस्यों के नाम साहिवाल जिले के निवासी मुहम्मद उस्मान, लाहौर जिले के अतीक-उर-रहमान, हाफिजाबाद के रियाज अहमद, गुजरांवाला जिले के मुहम्मद मुश्ताक, डेरा गाजीपुर जिले के मुहम्मद नईम, सरगोधा जिले के अब्दुल शकूर, मुल्तान के मुहम्मद साबिर, लोधरान जिला के मुहम्मद उस्मान, रहीम यार खान जिले के शकील अहमद बताये गए हैं। रिपोर्ट में इन सभी को संयुक्त राष्ट्र सूचीबद्ध आतंकी संगठन लश्कर ए तैय्यबा का सदस्य बताया गया है। रिपोर्ट में हाफिज सईद को संयुक्त राष्ट्र सूचीबद्ध अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी और 26ध्11 मुंबई आतंकवादी हमलों का मास्टरमाइंड बताया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.