आयोग में भी की थी शिकायत
कोलकाताः बंगाल विधानसभा चुनाव में अजीबो-गरीब मामले देखने को मिल रहे हैं। इस बार पूर्व मेदिनीपुर जिले के खेजुरी विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस उम्मीदवार पार्थ प्रतीम दास के नामांकन को रद्द करने की अपील लेकर उसी की पत्नी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता लिपिका दास की वकील मधु जाना ने बताया कि खेजुरी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करते समय पार्थ प्रतीम दास ने कई तथ्यों को छिपाया है। वकील मधु ने कहा कि पार्थ प्रतीम और उनकी मुवक्किल लिपिका के बीच तलाक का मामला चल रहा है। दोनों लंबे अरसे से एक-दूसरे से अलग रहते हैं। उनका एक बेटा भी है। बावजूद इसके पार्थ ने दूसरी शादी कर ली है। इसकी जानकारी पार्थ प्रतीम दास ने अपने नामांकन पत्र में नहीं दी है।आयोग में शिकायत के बाद भी नाकामी हाथ लगी तो लिपिका दास के मुताबिक पार्थ प्रतीम ने आश्रितों के बारे में भी आयोग को कुछ नहीं बताया है। सिर्फ यही संपत्ति का भी पूरा ब्योरा नहीं दिया है। लिपिका ने बताया कि पार्थ के पास एक मोटरसाइिकल है, जिसकी जानकारी उन्होंने आयोग को नहीं दी है। लिपिका की वकील मधु ने बताया कि इसे लेकर उन्होंने 20 मार्च को चुनाव आयोग के समक्ष भी शिकायत दर्ज कराई थी। लेकिन, आयोग ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद ही पार्थ का नामांकन रद्द करने की मांग लेकर हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Next Post