कोलकाताः बंगाल में प्रथण चरण के मतदान का चुनावी प्रचार का शोर थम चुका है। शनिवार को पांच जिलों के 30 सीटों पर मतदान होगा। इसके साथ ही चौथे चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया और स्क्रुटनी भी पूरी हो चुकी है। चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि चौथे चरण में सबसे ज्यादा 377 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें तृणमूल कांग्रेस के 44, बसपा के 13, भाजपा के 44, भाकपा का एक, माकपा के 22, कांग्रेस के नौ, एनपीपी के दो, फॉरवर्ड ब्लॉक के छह, आरएसपी के दो व अन्य राजनीतिक दलों के 79 उम्मीदवारों के साथ ही 155 निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल हैं। चौथे चरण में 44 विधानसभा सीटों पर 10 अप्रैल को मतदान होना है। दूसरी ओर, पांचवें चरण में अब तक 52 नामांकन पत्र जमा किए जा चुके हैं, जिसमें तृणमूल के 20, बसपा के चार, भाजपा का एक, अन्य राजनीतिक दलों के 21 व छह निर्दलीय शामिल हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 30 मार्च है। पांचवें चरण में 45 सीटों के लिए 17 अप्रैल को वोट पड़ेंगे। गौरतलब है कि पहले चरण में 191, दूसरे चरण में 171 और तीसरे चरण में 205 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। शनिवार को राज्य के 30 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा।