आतंकवादियों ने किया सीआरपीएफ पर हमला, दो जवान शहीद

आज श्रीनगर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने हमला कर दीया जियमे सीआरपीएफ के दो जवान शहीद हो गए हैं और दो जवान घायल हो गये हैं। सीआरपीएफ के डीआईजी किशोर प्रसाद ने कहा, करीब 3:45 बजे आतंकवादियों ने एक पट्रोल पार्टी यूनिट पर हमला कर दिया। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। यह हिट एंड रन अटैक था। जल्द ही आतंकी पकड़े जाएंगे या मारे जाएंगे। आईजी विजय कुमार ने कहा है कि हमले में लश्कर ए तैयबा का हाथ है। सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों की तलाश की जा रही है। शहीद हुए एक जवान की पहचान एएसआई मंगा राम बर्मन के रूप में हुई है। वह त्रिपुरा के रहने वाले थे। राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके लॉवेपोरा में गुरुवार को यह हमला हुआ। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने परिम्पोरा पुलिस थाने के अंतर्गत लॉवेपोरा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों को निशाना बनाकर गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि घायल जवानों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

Leave a Reply