कोविद -19: राज्य सरकार ने जारी किए निर्देश , अब भक्तों को कुंभ के लिए नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

बुजुर्गों और बच्चों को मेले में ना आने की दी गई सलाह

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहां की हरिद्वार में आगामी कुंभ मेले में  आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए 72 घंटे पहले अपनी कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट साथ लाना जरूरी होगा। राज्य सरकार ने स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए एक अलग से प्रारूप जारी किया है। कोविड-19 से संबंधित सावधानियों और आवश्यक दिशा-निर्देशों के बारे में उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार सभी श्रद्धालुओं को राज्य सरकार के पोर्टल पर खुद को पंजीकृत करना होगा और अपने मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना होगा। उत्तराखंड सरकार ने कहा कि 65 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों, गंभीर बीमारी से ग्रस्त, गर्भवती महिलाओं और 10 साल से कम उम्र के बच्चों को कुंभ मेले में नहीं आने की सलाह दी गयी है। 

Leave a Reply