बंगाल चुनाव प्रचार के लिए नेताओं का उमड़ा हुजूम, ममता और शाह ने झोकी अपनी ताकत
जेपी नड्डा घाटाल में करेंगे रोड शो
- पुरुलिया में दीदी करेंगी तीन जनसभाओं को संबोधित
कोलकाता। बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा। आयोग ने 25 मार्च को सार्वजनिक चुनाव प्रचार को बंद करने का निर्देश दिया है । चुनाव प्रचार
को लेकर मंगलवार को बंगाल में हैवीवेट नेताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दक्षिण 24 परगना जिले के गोसाबा में जनसभा करेंगे। वहीं दोपहर का खाना खाएंगे। इसके बाद पूर्व मेदिनीपुर जाएंगे, जहां केरानीतल्ला मोड़ से बटतल्ला मोड़-गोलकुआं चौक तक रोड शो करेंगे। वहीं, दूसरी ओर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा घाटाल में रोड शो करेंगे, जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष बांकुड़ा के छातना में रोड शो और रानीबांध में जनसभा को संबोधित करेंगे। उधर, मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पुरुलिया जिले में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी। वहीं, केशपुर और चंद्रकोना में जनसभा के साथ ही अधिकारी परिवार के गढ़ कांथी में मुख्यमंत्री के भतीजे और तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी रोड करेंगे। जबकि शुभेंदु अधिकारी झारग्राम और पूर्व मेदिनीपुर में चुनाव प्रचार करेंगें। इसके अलावा पांशकुड़ा और नंदकुमार विधानसभा केंद्रों में भी शुभेंदु अधिकारी जनसभा करेंगे। दूसरी ओर , खड़गपुर सदर केंद्र के भाजपा उम्मीदवार हिरणमय चक्रवर्ती के समर्थन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने खड़गपुर के 28 नंबर वार्ड में मंगलवार की सुबह में ही पदयात्रा कर चुनाव प्रचार किया।