कुंभ मेला: ट्रेनों के परिचालन को लेकर असमंजस में रेलवे प्रशासन,राज्य सरकार से मांगा जवाब

विशेष ट्रेनों के परिचालन की संभावनाएं कम

देहरादून : हरिद्वार में आयोजित कुम्भ मेले के दौरान श्रद्वालुओं के आवागमन की सुविधा के लिये  विशेष ट्रेनों के संचालन की सम्भावना कम होती जा रही है। पूर्व में शासन स्तर से भेजे गये पत्र पर रेलवे ने उन्हें अनुस्मारक भेजा है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार शासन ने 28 जनवरी को रेलवे के अध्यक्षस से 12 और 14 अप्रैल के शाही स्रान पर हरिद्वार और मेला क्षेत्र में कोई ट्रेन न चलाए जाने के लिए पत्र भेजा था। दोनों ही शाही स्रान का समय नजदीक आ रहा है, लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से कोई अनुस्मारक (रिमाइंडर) नहीं भेजा गया है। लिहाजा मुरादाबाद मंडल के एडीआरएम इंफ्राट्रक्चर ने मेलाधिकारी को पत्र भेजकर ट्रेनों के संचालन को लेकर जानकारी मांगी है। सूत्रों ने बताया कि राज्य की ओर से भेजे पत्र में लिखा था कि दोनों ही शाही स्रानों पर अत्यधिक भीड़ उमड़ने की आशंका है। इससे कोविड का खतरा भी मंडराएगा। लिहाजा, दोनों स्रान के दिन हरिद्वार एवं मेला क्षेत्र के लिए ट्रेनों का संचालन न किया जाए। अब मुरादाबाद मंडल के अपर मंडल रेल प्रबंधक इंफ्राट्रक्चर एनएन ने कुंभ मेलाधिकारी को पत्र भेजकर जानकारी मांगी है। इसमें कहा गया है कि कोरोना से पहले 22 जोड़ी ट्रेनें चलती थीं। जो अब 18 रह गई हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रही सभी ट्रेनों को शाही स्रान के दिनों में संचालित की जाएं या नहीं, वस्तुस्थिति के अनुसार जानकारी मांगी है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से 28 जनवरी को भेजे गए पत्र के संबंध में कोई रिमाइंडर नहीं भेजा गया है। जिससे रेलवे प्रशासन ट्रेनों के संचालन को लेकर दुविधा में है।

Leave a Reply