ASSAM प्रियंका ने भाजपा पर लगाया आरोप, कहा- हम युवाओं को देंगे पांच लाख नौकरियां

असम का मुख्यमंत्री कमजोर निकला

प्रियंका गांधी वाड्रा ने  असम चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भाजपा  सरकार पर

आरोप लगाते हुए कहा की पिछले चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने वादे पूरे नहीं

किए। असम के खुमताई में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए श्रीमती वाड्रा ने

आरोप लगाया कि राज्य में पिछले पांच वर्षों में एक मजबूत मुख्यमंत्री के बजाय दो

मुख्यमंत्री बने थे। उन्होंने कहा, भाजपा ने वादा किया था कि उनका मुख्यमंत्री असम

का होगा। उन्होंने वादा किया था कि आपका मुख्यमंत्री मजबूती से सरकार चलायेगा

लेकिन मुख्यमंत्री कमजोर निकला और दिल्ली के इशारों पर चलता रहा। कांग्रेस

महासचिव ने असम में नागरिकता (संशोधन) अधिनियम (सीएए) को लेकर हुए

प्रदर्शनों के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी घेरा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री

मोदी ने असम में बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने की कभी परवाह नहीं की और

राज्य में सीएए पर हिंसा क्यों हुई। श्रीमती वाड्रा ने घोषणापत्र में अपनी पार्टी के वादों

इसे भी पढ़ें:-उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन मंगलवार को पहुंच रहे हैं बंगाल

को सूचीबद्ध करते हुए कहा, हम युवाओं को पांच लाख नौकरियां देंगे। भाजपा ने

राज्य के युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन युवा ब्रिगेड के लिए

कुछ भी नहीं किया गया है। राज्य में कांग्रेस महासचिव अपने दूसरे चुनावी दौरे पर

हैं। आगामी 27 मार्च को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए अंतिम उल्टी

गिनती शुरू हो चुकी है। असम की 126 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में

मतदान होगा। पहला चरण 27 मार्च को, दूसरा एक अप्रैल को और तीसरा एवं

अंतिम चरण छह अप्रैल को होगा। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply