जम्मू कश्मीर में सोमवार को सुरक्षाबलों के तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ में सेना ने चार आतंकवादियों को मार गिराया। वहीं प्रशासन ने अफवाहों से बचने के लिए शहर में इंटरनेट सेवाओं पर पाबंदी लगा दी है। पुलिस प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। आतंकियों की उपस्थिति की सेना को मिली थी जानकारी जिसके तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस केंद्रीय रिजर्व बल और सीआरपीएफ ने मिलकर तलाशी अभियान शुरू किया था। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों के जवान विशेष क्षेत्र की तरफ जा रहे थे वही छिपे आतंकियों ने हमला कर दिया जवाबी कार्रवाई में चार आतंकवादियों की मौत हो गई है तलाशी अभियान अभी जारी है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि और आतंकवादियों के छुपे होने की संभावना है। पुलिस प्रवक्ताा ने सेना के अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं और लोगों को घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है