पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एक जनसभा को Union Home Minister Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबोधित किया। अमित शाह ने जमकर ममता सरकार पर निशाना साधा और लोगों से अपील की कि वह भाजपा को वोट दें ताकि जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है उस पर रोक लगाया जा सके। अमित शाह ने कहा कि हमने तय किया है कि हम यहां ऐसी सरकार लाएंगे, जिसके रहते बंगाल के युवा को बंगाल के बाहर रोजगार के लिए नहीं जाना पड़ेगा। ये जो तुष्टिकरण और घुसपैठ हो रही है, उसको भी रोकने का काम भाजपा की सरकार करेगी। उन्होंने लोगों से कहा कि आप कम्युनिस्टों से तंग आ चुके थे, और दीदी ने आपको परिवर्तन का वादा किया था। क्या कोई बदलाव हुआ है? घुसपैठ जारी है और कोई बदलाव नहीं हुआ है! क्या ममता दी बंगाल को घुसपैठ से मुक्त कर सकती है? हम बंगाल को घुसपैठ से मुक्त करेंगे।शाह ने कहा कि मैं आज बंगाल के इस कोने में एग्रा की इस धरती पर आपको बताने आया हूं, 37 साल तक आपने कम्युनिस्टों की सरकार चुनी और फिर आपने दीदी की सरकार चुनी। लेकिन इसने बंगाल का भला नहीं किया। अमित शाह ने आरोप लगाया कि ममता दीदी अपने भतीजे को अगला सीएम बनाना चाहती हैं। इसके विपरीत, पीएम मोदी सोनार बांग्ला बनाना चाहते हैं। यदि आप सोनार बंगला चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप राज्य में भाजपा की सरकार हो। यहां हर काम के लिए कटमनी देना पड़ता है, टोलाबाजी हो रही है।