देहरादून। तीरथ सिंह रावत उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री होंगे। आज भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को नया नेता चुना गया। तीरथ सिंह रावत के नाम का प्रस्ताव त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किया। उल्लेखनीय है कि तीरथ पौड़ी गढ़वाल के सांसद हैं। साथ त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी पसंद हैं। पिछले कई दिनों से चल रही राजनीतिक उठापटक के बाद कल शाम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया था। आज सुबह भाजपा कार्यालय पर बुलाई विधायक दल की बैठक में नए सीएम के रूप में तीरथ सिंह रावत के नाम पर मुहर लगी।बैठक में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और उत्तराखंड के प्रभारी रमन सिंह, रमेश पोखरियाल के अलावा कार्यवाहक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत, दुष्यंत कुमार गौतम, यशपाल आर्य, रेखा वर्मा समेत उत्तराखंड से भाजपा के तमाम सांसद और विधायक मौजूद रहे। वर्तमान में तीरथ सिंह रावत भाजपा के राष्ट्रीय सचिव के साथ साथ गढ़वाल लोकसभा से सांसद भी हैं।