झारखंड की खुशहाली की पहचान कर्जविहीन किसान : डॉ. उरांव

Dr. Rameshwar Oraon डॉ. रामेश्वर उरांव ने गरीब, किसान, मजदूर एवं भूमिहीन लोगों के हित को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताया और कहा कि कर्जविहीन किसान ही प्रदेश की खुशहाली की पहचान है। डॉ. उरांव ने यहां पूर्वी क्षेत्र प्रादेशिक एवं एग्रोटेक-2021 किसान मेला के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के कारण किसानों की कर्ज माफी में देरी हुई। राज्य की वित्त व्यवस्था में सुधार होते ही अगले वर्ष किसानों की एक लाख तक के रिण को सरकार माफ करेगी। उन्होंने कृषि उत्पादन को बाजार से जोड़ने, किसानों को कम कृषि लागत से उचित मूल्य और अधिक मुनाफा से किसानों की आय बढ़ाने और किसानों के कल्याण में हर संभव मदद की बात कही। मंत्री ने कहा कि देश में किसानों के हित में अनेकों शोध हो रहे हैं। इनसे मिली तकनीकों का आदिवासी किसानों को गांवों तक लाभ दिलाने की कोशिश होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान जन्म से लेकर मरण तक कर्ज में जीता है। सरकार उनके चेहरे में मुस्कान लाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्जविहीन किसान ही प्रदेश की खुशहाली की पहचान है।

Leave a Reply