Congress General Secretary Priyanka Gandhiकांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा है कि केन्द्र और राज्य सरकार की संवेदनहीनता के कारण ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में इजाफा हो रहा है। श्रीमती गांधी ने केन्द्र और राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि दोनों की बेरुखी के कारण ही आम आदमी को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार की संवेदनहीनता, ईंधन और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोत्तरी के कारण ही आम आदमी की हालत इतनी दयनीय हो गई है। असम के नागरिकों को अब यह बात समझ में आ गई कि भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए मतदान क्यों जरूरी है। उन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य को खतरे में डालने के लिए राज्य की भाजपा सरकार की भी आलोचना की। श्रीमती गांधी ने कहा, असम में युवाओं के लिए रोजगार सृजन की अपार संभावनाएं हैं लेकिन भाजपा की कार्यशैली की वजह से चारों तरफ बेरोजगारी का आलम है और राज्य के युवाओं की हालत दयनीय हो गई है। उन्हें अपना भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। कांग्रेस नेता ने आगामी विधानसभा में महागठबंधन की जीत पर भरोसा जताते हुए कहा कि इस बार यह परिवर्तन अवश्यंभावी है। गौरतलब है कि श्रीमती गांधी राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं।