नक्सली कमांडर जीवन कंडुलना ने किया आत्मसमर्पण

भाकपा के कट्टर उग्रवादी और दस लाख रुपये के इनामी जीवन कंडुलना ने झारखंड के रांची जिला पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। रांची जिला पुलिस ने रविवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नक्सली जीवन कंडुलना सारंडा का आतंक माना जाता था और कई कांडों में वांछित था। खूंटी जिले के रनिया गांव निवासी जीवन भाकपा माओवादी का जोनल कमांडर था। इस मौके मौजूद पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जीवन के आत्मसमर्पण में उसके परिवार के सदस्यों का योगदान अहम रहा। नक्सली को कानूनी सहायता दी जाएगी। सजा के बाद नौकरी या व्यवसाय में मदद दी जायेगी। जीवन अब परिवार के साथ हज़ारीबाग ओपन जेल में भी रह सकता है। वहीं, जीवन कंडुलना ने कहा कि नक्सलियों के पोलित ब्यूरो के सदस्य और उनका परिवार अच्छा जीवन जीता है और संगठन में छोटे स्तर के लोगों की हालत खराब रहती है।

Leave a Reply