पुडुचेरी में चुनाव को कुछ ही महीने का समय शेष रह गया है लेकिन इससे पहले ही तेजी से बदलते समीकरणों ने इस केंद्र शासित प्रदेश की सियासत को सुर्खियों में ला दिया है। उपराज्यपाल किरण बेदी को हटाए जाने के बाद तेलंगाना की राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को पुडुचेरी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। पद संभालते ही उपराज्यपाल ने फ्लोर टेस्ट के आदेश दिए। एलजी ने नारायणसामी सरकार को 22 फरवरी को शाम 5 बजे तक विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है। बता दें कि पिछले एक महीने में सत्ताधारी कांग्रेस के 4 विधायकों के इस्तीफे और एक के अयोग्य ठहराए जाने से सरकार संकट में आ गई है।
विधानसभा चुनाव से पहले ही केंद्र शासित प्रदेश अनिश्चितता के माहौल से गुजरने लगा। कांग्रेस के चार विधायकों के इस्तीफे के बाद सूबे की सरकार अल्पमत में आ गई। जिसके बाद विपक्षी दलों ने इस संबंध में उपराज्यपाल कार्यालय से शिकायत करते हुए फ्लोर टेस्ट की मांग की थी। अब उपराज्यपाल ने सीएम वी नारायणसामी को 22 फरवरी तक अपना बहुमत साबित करने को कहा है।