चेन्नई: England इंग्लैंड को पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को रविचंद्रन अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 61 रन पर छह विकेट लेकर दूसरी पारी में 178 रन पर समेट दिया जिससे भारत को यह मुकाबला जीतने के लिए 420 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए स्टंप्स तक एक विकेट खोकर 39 रन बना लिए हैं और उसे जीतने के लिए मैच के आखिरी दिन 90 ओवर में 381 रन बनाने हैं। इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन का विशाल स्कोर बनाया जबकि भारत ने चौथे दिन छह विकेट पर 257 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पहली पारी 337 रन पर समाप्त हुई। इंग्लैंड को पहली पारी में 241 रन की महत्वपूर्ण बढ़त हासिल हुई। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 178 रन बनाये और उसने भारत के सामने 420 रन का मुश्किल लक्ष्य रख दिया। भारत ने पहले दिन के खेल की समाप्ति तक 13 ओवर में एक विकेट खोकर 39 रन बना लिए। रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने तेज शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 25 रन जोड़े।