Glacier टूटने से तबाही का खतरा, हाई अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से अलकनन्दा नदी का जल स्तर बढ़ने के साथ ही अनिष्ट की आशंका को देखते हुए हरिद्वार जिले तक के गंगा किनारे की बस्तियों को खाली कराया जा रहा है। एसडीआरएफ के प्रवक्ता ने बताया कि जोशीमठ थाने में 10:55 बजे सूचना मिली की रैणी गांव में ग्लेशियर टूट गया है। जिसके बाद राहत और बचाव कार्य के लिए दो टीम मौके को रवाना किया गया है। अलकनन्दा में पानी बहाव इतना तेज है कि वह डेढ़ घण्टे में चमोली को पार कर चुका है। पुलिस इस प्राकृतिक आपदा के बाद हरिद्वार जिले सहित सभी संबंधित जिलों में अलर्ट जारी किया है तथा गंगा के किनारे बस्तियों को खाली कराया जा रहा है।

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने  लोगों को हटाने के दिए निर्देश

नदी के किनारे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को अलर्ट पर कर दिया गया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने किनारे बसे लोगों को हटाने के निर्देश दिए हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। “चमोली के रिणी गांव में ऋषिगंगा प्रोजेक्ट को भारी बारिश व अचानक पानी आने से क्षति की संभावना है। नदी में अचानक पाने आने से अलकनंदा के निचले क्षेत्रों में भी बाढ़ की संभावना है। तटीय क्षेत्रों में लोगों को अलर्ट किया गया है। नदी किनारे बसे लोगों को क्षेत्र से हटाया जा रहा है।

Leave a Reply