हेमंत सरकार में मंत्री बने हफीजुल हसन

रांची: राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन को कैबिनेट मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। श्रीमती मुर्मू ने राजभवन के बिरसा मंडप में एक सादे समारोह में बिना विधायक बने हफीजुल हसन को मंत्री के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी । शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह राज्य के वित्तमंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव, कांग्रेस विधायक दल के नेता सह राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम समेत कई मंत्रिमंडलीय सहयोगी और सत्तापक्ष के कई विधायक तथा हफीजुल हसन के समर्थक भी मौजूद थे। मंत्री के रूप में शपथ लेने के पहले पत्रकारों से बातचीत में हफीजुल हसन ने बताया कि अपने पिता हाजी हुसैन अंसारी के अधूरे कार्यां को पूरा करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि उनके पिता का यह सपना था कि मधुपुर को भी जिला का दर्जा मिले, इस दिशा में वे प्रयास करेंगे। झारखंड में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंत्रिमंडल में 10वें मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले हफीजुल हसन अभी विधायक नहीं है, लेकिन उनके पिता और पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के निधन से मधुपुर विधानसभा सीट में जल्द ही उप चुनाव होना है और उन्हें मंत्री बनाये जाने के निर्णय के बाद यह साफ हो गया है कि आगामी दिनों में मधुपुर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उप चुनाव में उन्हें झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से पार्टी प्रत्याशी बनाया जाएगा। मंत्री पद के रूप में शपथ लेने के बाद छह महीने के अंदर विधानसभा की सदस्यता बनना संवैधानिक बाध्यता है है। अभी मधुपुर विधानसभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा नहीं हुई है लेकिन किसी भी समय चुनाव आयोग द्वारा उप चुनाव की तिथि की घोषणा के साथ ही क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगा।

Leave a Reply