कृति खरबंदा ने मलेरिया का सामना करते हुए फिल्म की शूटिंग जारी रखी

Kriti Kharbanda कृति खरबंदा की तबीयत साल के आखिरी में काफी खराब हो गई थी। जिसका असर उनके शरीर के वजन भी पड़ा था। अब इस पर खुद कृति खरबंदा ने अपनी बात रखी है। कृति ने बताया है कि पिछले साल मलेरिया हो गया था। डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी। इस बीच उनकी फिल्म 14 फेरे की शूटिंग भी शुरू हो गई, कृति ने आराम करने की बजाए शूटिंग करने का फैसला किया। कृति ने बताया है कि कैसे मलेरिया का सामना करते हुए उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग जारी रखी। ई टाइम्स की रिपोर्ट अनुसार कृति खरबंदा ने कहा कि मुझे नवंबर में मलेरिया हो गया था। मुझे तीन हफ्ते के लिए बेड रेस्ट के लिए कहा गया। मैं खुद नहीं चाहती थी कि मेरी वजह से फिल्म की शूटिंग पर कोई असर हो। मैं 14 फेरे के शेड्यूल को प्रभावित नहीं होने देना चाहती थी। मैंने शेड्यूल के हिसाब से शूट करने के लिए आग्रह किया। तभी मुझे मलेरिया हुए केवल 10 दिन ही हुआ था। हमने तब शूटिंग शुरू कर दी थी। हम उस वक्त लखनऊ में थे और दिन में तकरीबन 18 घंटे शूटिंग चलती थी। कृति ने आगे कहा कि मेरा 6 किलो वजन कम हो गया था। मेरी बॉडी और स्किन पर तनाव साफ दिख रहा था। मैं बहुत खुश हूं कि समय पर शूटिंग शेड्यूल खत्म कर लिया और यह सब मैं पूरी टीम के सपोर्ट के बिना नहीं कर पाती। कृति ने ये भी बताया कि विक्रांत मैसी से उन्हें काफी सपोर्ट मिला।

 

Leave a Reply